उज्जैन। उज्जैन से जुड़े युवाओं ने अपनी जन्मस्थली में कार्य कर रहे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को उच्च गुणवत्ता वाली पीपी किट्स उपलब्ध कराई और साथ ही अपनी सर्विस देने के लिए आभार व्यक्त किया।
फरिश्ते ग्रुप का नेतृत्व करते हुए आकाश मिश्रा, अमन तिवारी एवं उज्जवल जोशी ने प्रथम चरण में मुंबई, पुणे, दिल्ली, उज्जैन परभणी जैसे बड़े शहरों में अपने वॉलिंटियर्स का नेटवर्क गठित कर राशन सामग्री और भोजन का वितरण किया। राशन सामग्री में आटा, दाल, तेल, चावल, नमक, शक्कर, चाय पत्ती उपलब्ध करवाई। इस संकट काल में इन शहरों के जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ मूक प्राणियों के लिए भी आहार का उचित प्रबंध किया। इस सेवा भाव को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाते हुए और फरिश्ते ग्रुप ने दूसरे चरण में हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स को संभागायुक्त के माध्यम से पी पी ई किट्स उपलब्ध कराई थी।
11 जून को अपने तृतीय चरण में धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत पैरामेडिकल की टीम को 36 पी पी ई किट्स, अधीक्षक डॉक्टर ओपी शर्मा, आर एम ओ डॉक्टर हेमंत मालवीय एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश जोशी की उपस्थिति में उपलब्ध करवाई गई। इस गतिविधि का आयोजन डॉक्टर प्रकाश जोशी के प्रयासों से संपन्न हो पाया। इसी के साथ फरिश्ते ग्रुप ने अभी तक 15000 से ज्यादा व्यक्तियों के जीवन में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर सकारात्मकता का संचार किया। फरिश्ते ग्रुप में शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी ना किसी तरीके से योगदान करें ताकि उज्जैन कोरोना रूपी महामारी से जल्द मुक्त होकर विश्व पटल पर छाप छोड़े।