उज्जैन। श्री सत्यसाई सेवा सममिति उज्जैन के पूर्व संयोजक एवं ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. वासुदेव मुजुमदार के निधन पर श्री सत्यसाई सेवा समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. मुजुमदार श्री सत्यसाई बाबा के परम भक्त होकर समित की गतिविधियों में नियमित भाग लेते थे। सिंहस्थ २००४ और २०१६ में मेडिकल सेवा की। श्री सत्य साई सेवा समिति के संयोजक जी. बख्तारिया, संजय तिवारी, जयंत गोलवलकर, डॉ. जितेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रकाश जैन, शरदसिंह चौहान, अमोल पारीख द्वारा श्रद्धांजलि दी। यह जानकारी शरदसिंह चौहान ने दी।
डॉ. मुजुमदार के निधन पर श्रद्धांजलि