निर्भया के हत्यारों को फाँसी तक पहुँचाने वाली वक़ील सीमा कुशवाह को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड


उज्जैन। मालवा के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी 'काकाजीÓ स्मृति राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड 2020 से भारत की बेटी 'निर्भयाÓ के हत्यारों को फाँसी के फंदे तक पहुँचाने वाली सुप्रिम कोर्ट की वक़ील श्रीमती सीमा समृद्धि कुशवाह को अलंकृत करने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक द्वय डॉक्टर प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि श्रीमती कुशवाह की स्वीकृति 4 एप्रिल को आयोजित होने वाले इस अलंकरण समारोह को प्रदान की थी लेकिन 'कोरोनाÓ की महामारी की वजह से कार्यक्रम को निरस्त किया गया है। राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड समारोह की अगली तिथि कोरोना महामारी के थमने के बाद घोषित की जाएगी।