पत्रकार स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी का पुण्य स्मरण दिवस मनाया गया

उज्जैन। मालवा के जाने-माने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी 'काकाजीÓ का पुण्य स्मरण दिवस उनके निवास स्थल पर समाजसेवी सुधीरभाई गोयल की उपस्थिति में काकाजी के पुत्र प्रकाश रघुवंशी, पुत्रवधू श्रीमती भावना रघुवंशी एवं अन्य परिजनों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर सुधीर भाई गोयल ने काकाजी की तस्वीर पर सूतमाला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सुधीरभाई ने सेवाधाम की ओर से काकाजी की पुण्यतिथि पर कोरोना वायरस की वजह से लाकडाउन के कारण भोजन के अभाव से पीड़ितों को 1100 खाने के पैकेट वार्ड 22 एवं अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाते हुए वितरित किए। इस अवसर पर निर्भया के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली उच्चतम न्यायालय की वकील सीमा कुशवाह को २२वाँ राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की गई थी, जिसे कोरोना महामारी की वजह से निरस्त कर दिया गया।