मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन से कम साईज से नक्शे स्वीकृत करने की माँग


उज्जैन। भाजपा प्रशिक्षण विभाग के जिला संयोजक कल्याण शिवहरे एवं सहसंयोजक सलीम एहमद ने संयुक्त रूप से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से माँग करते हुए कहा है कि पुराने शहर व नए शहर में कई बस्ती व मोहल्ले ऐसे हैं, जहाँ ऑनलाइन नक्शे स्वीकृत नहीं हो पाते। क्योंकि वहाँ पर मकानों व भूखण्डों के भाग व चौड़ाई २.६० मीटर से भी कम होती है, जो कि ऑनलाइन स्वीकृत नहीं होता है। इसी कारण कई गरीबों को भवन निर्माण की सुविधा उपलब्ध नहीं होती, क्योंकि यही बैंक से लोन लेने की शर्त होती है।
भवन-भूखण्ड का नक्शा स्वीकृत : जब कोई गरीब व्यक्ति नक्शा स्वीकृति हेतु नगर निगम जाता है तो जवाब मिलता है कि कम साईज के नक्शे स्वीकृत नहीं होते हैं। मजबूर होकर बिना अनुज्ञा के भवन निर्माण किया जाता है। ऐसे में प्रदेश सरकार का राजस्व खजाने में जमा होना था। वह भी नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश की है। मुख्यमंत्री चाहे तो नगरीय प्रशासन मंत्री से विचार कर कम साईज के भवन व भूखण्ड के नक्शे ऑफलाइन नगर निवेश द्वारा स्वीकृत किए जाए या एक अध्यादेश लाकर भूमि विकास निगम में बदलाव किया जाए, ताकि प्रदेश की गरीब जनता को सुविधा का लाभ मिल सके।


सादर प्रकाशनार्थ   सलीम अहमद
ब्यूरो/सम्पादक   मो. ९८२७२४२६०४