सेवा सहकारी संस्था सुवासा ने किया सैकड़ो किसानों के साथ अन्याय


उज्जैन। सेवा सहकारी संस्था, सुवासा के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों के किसानों ने कृषि उपज का गेंहू, सेवा सहकारी संस्था के माध्यम से 2 महीने विक्रय किया था। किंतु सेवा सहकारी संस्था के माध्यम से विक्रय गया गेहू का भुगतान आज दिनांक तक भी नहीं किया गया है। उत्तरदायी अधिकारियों से पूछने पर किसानों को 1 महीने से यह जवाब दिया जा रहा है कि 1, 2 दिन में खाते में पैसा आ जायेगा। किसान नेता भंवर सिंह पंवार, नारेला कलां ने बताया कि यदि किसानों की उपज का तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगा।