मुम्बई। देशभर में लॉकडाउन के कारण कई जीवित लोग परेशान तो हो ही रहे हैं, परेशानी मरने के बाद भी आ रही है। हिंदुस्तान के टेलीविजन के इतिहास के सबसे ख्यात टीवी सीरियल रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को विसर्जन की प्रतीक्षा करना पड़ रही है। गत दिनों श्याम सुंदर कलानी का रामचरित मानस का पाठ करते हुए निधन हो गया था। वे कैन्सर से पीड़ित थे। कालानी के घर वाले उनकी अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित करना चाहते हैं, परंतु लॉकडाउन के चलते अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पा रहा है। कलानी के परिवार वाले अब शीघ्र लॉकडाउन खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। श्याम की पत्नी प्रिया कलानी मुम्बई नगर निगम में अधिकारी थीं, जो सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। श्याम सुंदर कलानी ने रामायण के अलावा त्रिमूर्ति, छैला बाबू और हीर रांझा फिल्मों के अलावा जय हनुमान में हनुमान की भूमिका निभाई थी।
ऐसा कहा जाता है कि जब रामायण सीरियल के निर्माता प्रेम सागर ने सभी कलाकारों का चयन कर लिया, तब उन्हें सुग्रीव के रोल के लिए किसी अच्छी कद काठी के कलाकार की तलाश थी। जब वो ज्यादा परेशान हो गए तो उन्होंने भगवान राम से प्रार्थना की और ये भगवान राम से ही ये काम करने का बोल दिया। अगले ही दिन श्याम सुंदर सेट पर पहुंच गए और उन्हें सुग्रीव के रोल के लिए फाइनल कर लिया।
गौरतलब है कि रामायण को एक बार फिर से दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट किया जा रहा है और इस शो ने एक बार फिर से टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।